बेस्ट वाई-फाई नेटवर्क हैकर:- उपयोग नहीं बल्कि यह एक ऐप का नाम है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि चाहें जैसा भी पासवर्ड हो यह ऐप्लिकेशन हर तरह का एन्क्रिप्शन (पासवर्ड प्रोटेक्शन की खास तकनीक जो पासवर्ड को किसी कोड में बदल देती है।) हो उसे तोड़कर वाई-फाई का असली पासवर्ड आपको दिखा देगा। किसी भी ओपन या क्लोज वाई-फाई नेटवर्क को हैक करने के लिए इसका इस्तेमाल आम हो गया है। इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सिर्फ कुछ सेकंड में आप किसी भी पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड हैक कर सकते हैं। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा चाहें जो भी हो पर यह ऐप कितना उपयोगी है यह सिर्फ इस्तेमाल करने पर पता चलेगा।
हाऊ टू हैक वायरलेस नेटवर्क:- फ्रस्ट्रेशन फ्री सॉल्यूशन द्वारा बनाया गया यह ऐप उन लोगों के लिए है जिन्हें हैकिंग में दिलचस्पी है। इसे एक ट्यूटोरियल की तरह लिया जा सकता है। इस ऐप के जरिए ट्रेनिंग ली जा सकती है। एथिकल हैकिंग टिप्स और ट्रिक्स इस ऐप के जरिए सीखी जा सकती हैं। WEP और WAP (वाई-फाई प्रोटेक्शन के लिए बनाई गई सिक्योरिटी एल्गोरिथम) को हैक करना सिखाया जाता है। इसके अलावा फायर वॉल तकनीक, ई-मेल अकाउंट पासवर्ड जैसी बातें भी बताई जाती हैं।
वाई-फाई हैकर (bng):- वाई-फाई हैकर बीएनजी भी एक खास पासवर्ड ब्रेकिंग ऐप्लिकेशन है। इसे इंस्टॉल करने के बाद बस आप किसी भी वाई-फाई ओपन नेटवर्क की रेंज में ले जाइए। यह ऐप्लिकेशन पासवर्ड हैकिंग के काम को बड़ी ही आसानी से पूरा कर देगा। इस ऐप्लिकेशन को किसी प्रैंक की तरह भी लिया जा सकता है।
हैक वाई-फाई पासवर्ड:- गूगल प्ले पर उपलबध एक खास ऐप्लिकेशन है। एंड्रॉइड क्रू इंकॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया यह ऐप गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध है। कुछ सेकंड में ही इस ऐप की मदद से वाई-फाई का पासवर्ड तोड़ा जा सकता है। यह बहुत तेज ऐप है। इस ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। 330 KB साइज का यह ऐप किसी को भी बेवकूफ बनाने के काम आ सकता है।
वाईफाई पासवर्ड हैकर ३.०:- आईवान ऐप्स द्वारा बनाया गया यह ऐप लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। गूगल प्ले के हिसाब से 20 सितंबर 2013 को अपडेट किया गए इस ऐप को अभी तक लगभग एक लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसका लेटेस्ट वर्जन 1.2 है और यह एंड्रॉइड 2.1 या उससे ऊपर के किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है।
हैक वाई-फाई:- गूगल प्ले पर मौजूद इस ऐप को बबल पिक्सल ने बनाया है और इसे हाल ही में अपडेट किया गया है। गूगल प्ले पर मौजूद इस जानकारी के हिसाब से 30 सितंबर 2013 को इसे अपडेट किया गया है। 280 KB का यह ऐप कम जगह लेता है। एंड्रॉइड ऐप्स की दुनिया में यह काफी लोकप्रिय है। इसे चलाने के लिए 2.1 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है।
फ्री वाई-फाई पासवर्ड:- फ्री वाई-फाई पासवर्ड आपके एंड्रॉइड फोन के लिए एक खास ऐप साबित हो सकता है। इस ऐप को एक बार इंस्टॉल करने के बाद आस-पास के सभी वाई-फाई स्पॉट की जानकारियां आपको मिल जाएंगी। पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड पता करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। इस ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी वाई-फाई लोकेशन डालनी होगी। लोकेशन के हिसाब से ही वाई-फाई नेटवर्क सर्च किए जाएंगे।
हैकर्स मैनुअल+टेक अलर्ट्स:- यह एक और हैकिंग ट्रेनर ऐप है। यह ऐप इंटरनेट का पासवर्ड हैक करने की कुछ आसान सी टिप्स आपको बताता है। जो लोग तकनीकी दुनिया से संबंधित हैं उनके लिए यह ऐप काफी काम का टूल बन सकता है। इस ऐप को ‘एलियन स्किल्स’ ने बनाया है। गूगल प्ले के हिसाब से इस ऐप को 1 लाख से ऊपर लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप में आपको तकनीकी दुनिया की लेटेस्ट अलर्ट भी मिलेंगी।
एथिकल हैकिंग:- जब बात हैकिंग ट्यूटोरियल की हो रही हो तो यह पासवर्ड क्रैकिंग कोर्स के लिए सबसे अच्छा ऐप साबित हो सकता है। इस ऐप में एंड्रॉइड डिवाइस के जरिए पासवर्ड हैक करने की टिप्स बताई गई है। क्रिप्टोग्राफी से लेकर SQL हैकिंग तक सबकुछ इस ऐप के जरिए आपको सिखाया जाता है। इसी के साथ इंटरनेट टिप्स एंड ट्रिक्स भी आसान भाषा में सिखाई जाती हैं।
0 Comments